Crime

मध्यप्रदेश में लुटेरों ने इटारसी जंक्शन के पास ट्रेन में यात्रियों को लूटा

इटारसी, 24 सितम्बर ।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर लुटेरों ने ट्रेन को निशाना बनाया है. इस बार लुटेरों ने इटारसी जंक्शन के पास जंगल में कांगो एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर यात्रियों को लूट लिया.

IndiaCrime_PageSlugs_NEWS1

जीआरपी पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने नईदिल्ली से त्रिवेंद्रम के बीच चलने वाली 12648 कांगो एक्सप्रेस की एस-6 और एस-7 में वारदात को अंजाम दिया.

लुटेरों ने इटारसी के पास काला आखर और पोला पत्थर स्टेशन के बीच जंगल में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक ली थी.

लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है.लुटेरों ने महिला यात्रियों को निशाना बनाते हुए उनसे आभूषण, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिए.

यात्रियों ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद पूरे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जीआरपी पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सिकंदराबाद में रहने वाली मंजूला रानी, मुरैना की प्रियंका शर्मा और मुरादाबाद की प्रकाशवती जाटव के गहने और नकदी लूट लिए.

एमपी में रेलवे का सफर लगातार असुरक्षित होता जा रहा है. प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेन में वित्त मंत्री जयंत मलैया, उनकी पत्नी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणू जोगी भी लूट और चोरी की वारदात का शिकार हो चुके है.
Courtesy: Attack News, Ujjain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market