Drugs: ढाई किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, पेल्हार पुलिस की धरपकड़
श्रवण शर्मा
08 नवंबर 2021, वसई-विरार शहर
नालासोपारा पूर्व, पेल्हार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लगभग ढाई किलो गांजा के साथ रिजवान अब्दुल खान (24 वर्ष) युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2 किलो 435 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
मिरा-भाईंदर, वसई-विरार आयुक्तालय के मुखिया डॉ. सदानंद दाते के निर्देशानुसार सभी संबंधित पुलिस स्टेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशा बेचने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चला रखी है। मुहिम के अंतर्गत गत दिनों पुलिस को लगातार कामयाबी मिली है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में आरोप क्रमांक 11 / 2021 एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 की कलम 8 (क) तथा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।
उक्त कार्रवाई मिरा-भाईंदर, वसई-विरार आयुक्तालय के अधीनस्थ परिमंडल – 3 के उपायुक्त प्रशांत वाघुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विलास चौगुले, क्राईम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र शेलार सहित सब इंस्पेक्टर सनिल पाटिल, हवलदार टी.जी.माने, सहयोगी पो.ना., टी.एस चव्हाण, प्रताप पाचुंदे, सिपाही संदीप शेलके, वी.एस. गायकवाड़, सचिन बलीद, रौशन पुरकर, किरण अव्हाड और मोहसिन दीवान द्वारा की गई।